समाजसेवी सुमित अग्रवाल ने शुरू किया वृहद वृक्षारोपण अभियान 5000 पौधों का लक्ष्य, अब तक 2000 पौधे रोपे गए

0

समाजसेवी सुमित अग्रवाल ने शुरू किया वृहद वृक्षारोपण अभियान
5000 पौधों का लक्ष्य, अब तक 2000 पौधे रोपे गए
कटनी।। शहर के नामी उद्योगपति एवं समाजसेवी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य शहर को हरियाली से आच्छादित कर स्वच्छ वातावरण प्रदान करना और नागरिकों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना है।
इस अभियान के तहत 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से अब तक करीब 2000 पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधारोपण का कार्य शहर के प्रमुख स्थानों एसपी कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, खनिज कार्यालय, वन विभाग कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट से पीरबाबा तक सड़क के दोनों किनारों और डिवाइडर में किया गया। इन पौधों को सुरक्षित रखने और नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया गया है, ताकि यह अभियान केवल औपचारिकता न रहकर वास्तविकता में शहर को हरियाली का उपहार दे सके।
सुमीत अग्रवाल ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं। वायु शुद्धिकरण, तापमान संतुलन और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वृक्ष शहर की सुंदरता में भी चार चांद लगाते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल को अपना कर्तव्य मानें। इस अभियान ने शहरवासियों के बीच उत्साह का वातावरण बना दिया है। अनेक सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और आगे इसमें सहयोग करने की इच्छा जताई।
यह वृहद वृक्षारोपण अभियान न केवल कटनी की पहचान बनेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण भी सुनिश्चित करेगा।
“ग्रीन सिटी – क्लीन सिटी” की ओर कदम
यह वृहद वृक्षारोपण अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed