समाजसेवियों की मानपुर में भेंटवार्ता, युवाओं की भूमिका पर हुई सार्थक चर्चा

0
(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। 24 दिसंबर की शाम मानपुर में संभाग के समाजसेवियों की एक महत्वपूर्ण भेंटवार्ता आयोजित हुई। शहीद भगत सिंह यूथ फाउंडेशन,बुढार के डॉक्टर पंकज शर्मा ने मध्य प्रदेश युवा समाज सेना के समाजसेवी राहुल शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान समाज में युवाओं की सक्रिय भागीदारी और सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुलाकात के दौरान राहुल शुक्ला ने डॉक्टर पंकज शर्मा को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि छात्र राजनीति से लेकर सार्वजनिक जीवन के विभिन्न मंचों पर उन्हें लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शहीद भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के माध्यम से डॉक्टर शर्मा द्वारा पुलिस सेवा में चयनित होने वाले परीक्षार्थियों को वर्षों से शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे हर वर्ष अनेक युवा अपने भविष्य को सशक्त दिशा दे रहे हैं।
भेंटवार्ता में आने वाले समय के लिए नई रणनीति तैयार करने और पूरे संभाग में समाजसेवियों की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने पर सकारात्मक विमर्श हुआ। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, रेलवे सहित क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी गहन चर्चा की गई।
दोनों समाजसेवियों ने भविष्य में अनेक सार्थक सामाजिक कार्यों पर मिलकर कार्य करने की रूपरेखा तैयार करने पर सहमति जताई। यह मुलाकात सामाजिक चेतना, युवा सशक्तिकरण और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed