समाजसेवियो ने वृद्ध का किया अंतिम संस्कार

0
शहडोल। विगत कई वर्षो से कठठी मोहल्ला , वार्ड नं. 30 में एक बुजुर्ग दम्पति निवासरत थे, जिनका अपना कोई नहीं था। काफी दिनों से लम्बी बीमारी के कारण बुजुर्ग की मृत्यु हो गई।आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय, निराश्रित दम्पति के पास जीवन जीने के सिवाय कुछ नही था। बुजुर्ग की मृत्यु के बाद पैसों के अभाव में अंतिम संस्कार भी कर पाना वृद्ध महिला के लिए चिंता का विषय हो गया था। आसपास के लोगों के माध्यम से वार्ड पार्षद सिल्लू रजक को इस बात की सूचना मिलने पर तत्काल उनके घर पहुँच कर वस्तुस्थिति को समझते हुये अपने परिचितों एवं मोहल्ले वालो के सहयोग से बुजुर्ग के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। दाह संस्कार हेतु लोगों को इकट्ठा किया, लकड़ी, शव वाहन तथा अन्य उपयोग में आने वाली सभी सामग्रियों की पूरी व्यवस्था कर अंत्येष्टि कराई। निराश्रित बुजुर्ग के अंतिम संस्कार का यह पल अत्यंत भावुक रहा। सिल्लू रजक ने बताया कि इस कार्य को संभव बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत बसाक, नंदी गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष विकास जोतवानी, युवा समाजसेवी मुकेश द्विवेदी अज्जू एवं अन्य समाजसेवियों के माध्यय से इस कार्य को संभव कर पाए हैं ये बुजुर्ग  काफी समय से यहाँ निवास कर रहे थे, इनका अपना कोई भी रिश्तेदार नहीं है तथा घूमते-फिरते जो भी कोई खाने को देता था उसी से जीवन बसर करते थे। बुजुर्ग काफी समय से बीमार थे जिसके कारण आज उनका देहांत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed