जवान सीमा पर, घर पर चोरों का साया! दद्दाधाम कॉलोनी में नकाबपोश गिरोह का धावा, मां रिश्तेदारी मे गई तो सूना मकान बना निशाना

0

जवान सीमा पर, घर पर चोरों का साया!
दद्दाधाम कॉलोनी में नकाबपोश गिरोह का धावा, मां रिश्तेदारी मे गई तो सूना मकान बना निशाना
कटनी।। यह सोचकर हर भारतीय गर्व महसूस करता है कि हमारे जवान दिन-रात सीमा पर खड़े रहकर देश की सुरक्षा करते हैं। लेकिन कटनी का यह ताजा मामला दिल को झकझोर देने वाला है। एक ओर जवान सरहद पर तैनात है और दूसरी ओर उसके सूने घर पर नकाबपोश चोरों ने धावा बोल दिया। जिले में लगातार बढ़ते अपराधों ने आमजन ही नहीं बल्कि देश की सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामला माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी अंतर्गत दद्दाधाम कॉलोनी का है। यहां रहने वाले दिनेश परते भारतीय सेना में जवान हैं और इस समय फिरोजपुर (पंजाब) में ड्यूटी पर तैनात हैं। घर में उनकी मां रहती थीं, लेकिन वह रिश्तेदारी में बालाघाट गई थीं। इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और भीतर से 15 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर नकाबपोश चोरों के कुछ सदस्य दिखाई दिए। आशंका जताई जा रही है कि यही गिरोह पहले विश्रामबाबा और रीठी क्षेत्र में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। चोरी की घटना के बाद हमेशा की तरह पुलिस सक्रिय तो हुई, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। हाल ही में हुए पुलिस महकमे में फेरबदल के बाद भी अपराध और चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आना लोगों में गहरी नाराजगी और चिंता का विषय बना हुआ है। यह घटना समाज को सोचने पर मजबूर करती है क्या हमारे जवान केवल सीमा पर ही लड़ेंगे, और उनके घर-परिवार को चोरों के हवाले छोड़ दिया जाएगा? जब सैनिक का घर ही सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक किस पर भरोसा करे? कटनी के लोगों की जुबां पर अब यही सवाल है कि आखिर अपराधियों के इस बढ़ते हौसले पर लगाम कब लगेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed