एसआई समेत एक साथ किए 18 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण
एसआई समेत एक साथ किए 18 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर 18 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया। जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त और दुरूस्त किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए स्थानांतरण किया हैं । पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने एक एसआई, सात प्रधान आरक्षक एवं 10 आरक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इस स्थानांतरण में ढीमरखेड़ा, कोतवाली,रंगनाथ नगर, खिरहनी, एनकेजे, निवार, कुठला, झिंझरी, स्लीमनाबाद थाने प्रभावशील हुए हैं। सूची में 18 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान में पदस्थ किया गया है। जिसमें ढीमरखेड़ा में पदस्थ उपनिरीक्षक मुन्ना करण को कोतवाली में पदस्थ किया गया है। इसी तरह से प्रधानआरक्षक रामनारायण यादव और रामपाल बागरी को रंगनाथ नगर से कोतवाली थाने में पदस्थ किया गया है। प्रधानआरक्षक सुनील राजपूत को रक्षित केन्द्र से चौकी खिरहनी, प्रधानआरक्षक हेमंत द्विवेदी को एनकेजे से कोतवाली, प्रधानआरक्षक गणेश दत्त मिश्रा को एनकेजे से कुठला, प्रधान आरक्षक देवेश भूरिया को निवार से रक्षित केन्द्र, प्रधानआरक्षक धर्मेन्द्र यादव को रक्षित केन्द्र से कुठला में पदस्थ किया गया है। आरक्षक रोशन तिवारी, दीपक तिवारी, अंकित दुबे , सौरभ तिवारी, लुटेश प्रजापति को कोतवाली में पदस्थापना दी गई है। आशीष सोनी को खिरहनी चौकी से जुहला बायपास चौकी, रणविजय कुमार सिंह को झिंझरी से जुहला बायपास, महिला आरक्षक सुनीता सिंह को रक्षित केन्द्र से स्लीमनाबाद, जयंत कोरी को थाना एनकेजे और दुर्गेश कुमार सिंह को कुठला थाने में पदस्थ किया गया है।