यात्री ट्रेनों में टिकट चेकिंग का विशेष अभियान, शहडोल में रिकॉर्ड वसूली

इस अभियान में चेकिंग स्क्वाड के सदस्यों ने उल्लेखनीय योगदान दिया। विकास बेहरा सीसीटीसी ने व्यक्तिगत रूप से 154 बिना टिकट मामलों से 1,03,970 रुपये, हरीश सिंह सीटीआई ने 151 प्रकरणों से 1,04,100 रुपये, तथा पी.एस. सिलावट सीटीआई ने 92 मामलों से 60,950 रुपये की राशि वसूल की।
रेलवे प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक करने और रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। बिलासपुर जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार पांडे, बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग सिंह एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस. भारतीयन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में यह विशेष चेकिंग अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है।
चेकिंग स्टाफ यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने का परामर्श भी दे रहा है। रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना टिकट यात्रा करते पाए जाने पर यात्रियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।