25 दिसंबर को के-स्क्वायर मल्टीप्लेक्स में ‘चार साहिबजादे’ का विशेष शो

0
शहडोल। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान पर आधारित चर्चित एनिमेटेड फिल्म ‘चार साहिबजादे’ का विशेष प्रसारण 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे के-स्क्वायर मल्टीप्लेक्स, में आयोजित किया जा रहा है।
यह विशेष शो साहिबजादों की वीरता, साहस और धर्म के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करने हेतु समर्पित है। फिल्म के माध्यम से दर्शकों को इतिहास के उस स्वर्णिम अध्याय से रूबरू होने का अवसर मिलेगा, जिसने मानवता, त्याग और शौर्य की मिसाल कायम की।
इस विशेष प्रसारण की सेवा सरदार बलमीत सिंह खनूजा परिवार द्वारा की जा रही है। आयोजकों ने शहडोल संभाग की समस्त संगत से अपील की है कि वे 25 दिसंबर को समय पर स्क्वायर मल्टीप्लेक्स पहुंचकर इस प्रेरणादायक फिल्म का विशेष शो अवश्य देखें और साहिबजादों के बलिदान को नमन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed