होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने चली स्पेशल ट्रेन
होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने चली स्पेशल ट्रेन
कटनी॥ होली पर्व के दौरान ट्रेनों में बढऩे वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने रेलवे हबीबगंज से रीवा के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि होली पर 4 स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है। इसमें 02175 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाई जा रही है। यह ट्रेन मुड़वारा में सुबह 6:15 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 से चलेगी और तीन ट्रिप रहेगी। इसी तरह 02176 रीवा-हबीबगंज मुड़वारा में दोपहर दो बजकर 5 मिनट में पहुंचेगी। यह ट्रेन दो टिप रहेगी और 27 मार्च से चलेगी। 02177 हबीबगंज-रीवा दोपहर में 3 बजकर 35 में कटनी पहुंचेगी यह एक ट्रिप रहेगी व 31 मार्च को चलेगी। 02178 रीवा-हबीबगंज चलाई जा रही है जो मुड़वारा स्टेशन में रात को एक बजकर 10 में पहुंचेगी। यह दो टिप रहेगी जो 30 मार्च को चलेगी।