तेज रफ्तार बस पलटी, हादसे में दर्जन भर यात्री घायल

शहडोल। संभागीय मुख्यालय से ब्यौहारी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। वहीं 5 लोगों को गंभीर चोट आई है। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला ब्यौहारी थाना के टिहकी गांव का है। सोमवार को एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में 35 लोग सवार थे। हादसे के दौरान मौके पर स्थानीय लोग मौजूद थे, जिन्होंने सभी को बस से बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्यौहारी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।