खड़ी ट्रेन में कबाड़ की लालच में चढ़ा अज्ञात, करंट से झुलसा

बुढ़ार। थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की दोपहर अज्ञात युवक रेलवे स्टेशन में खड़ी टैंकर वाली बोगियों के ऊपर चढ़ गया, ऊपर से जा रही हाईटेंशन वॉयर की चपेट में आने से उसका शरीर गंभीर रूप से जल गया।
जिसके बाद किसी तरह स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारकर बुढ़ार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, चिकित्सकों का कहना है कि उसका इलाज तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिससे उसके बचने की संभावना कम ही है।