सांसद खेल महोत्सव में खेल सुविधाओं को मिला नया आयाम,जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने हेतु करोड़ों की सौगात दी
सांसद खेल महोत्सव में खेल सुविधाओं को मिला नया आयाम,जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने हेतु करोड़ों की सौगात दी
कटनी।। खेलो इंडिया के विज़न और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट फॉर युवा—विकसित भारत अभियान को धरातल पर उतारते हुए कटनी के फॉरेस्टर मैदान में शुरू हुए सांसद खेल महोत्सव ने जिले के खेल इतिहास में नई ऊर्जा भर दी है। रंगीन आतिशबाजी, उत्सवी माहौल और एक माह तक चलने वाली विविध खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुए इस भव्य शुभारंभ में केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरूगन, वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, कई विधायक, अधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहे।
75 हजार खिलाड़ियों के पंजीयन के साथ सांसद खेल महोत्सव बना ऐतिहासिक—सांसद व्ही.डी. शर्मा
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के इस महोत्सव में लगभग 75 हजार खिलाड़ियों का पंजीकरण होना अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से प्रत्येक खेल को अधिकतम ग्रामीण सहभागिता के साथ जोड़ा गया है, जिससे स्थानीय खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की राह पकड़ सकें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कटनी, पन्ना और छतरपुर जिलों में खेल सुविधाओं के विस्तार के कार्य निरंतर जारी हैं, और खिलाड़ियों के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सांसद ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यही युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
7.5 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज हॉल के लिए 2 करोड़ की बड़ी घोषणा
विधायक संदीप जायसवाल के आग्रह पर—
1 करोड़ रुपये केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरूगन द्वारा,
तथा 1 करोड़ रुपये स्वयं सांसद व्ही.डी. शर्मा द्वारा सांसद निधि से
कुल 2 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा की गई, जो लगभग 7.5 करोड़ रुपये लागत वाले प्रस्तावित मल्टीपरपज हॉल के निर्माण को गति देगी। यह सुविधा क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस, प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगी।
फॉरेस्टर ग्राउंड में 12 खेलों वाला आधुनिक स्टेडियम आकार ले रहा है — विधायक संदीप जायसवाल विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप इस सांसद खेल महोत्सव में अनेक खेल शामिल किए गए हैं, जिससे जिले की खेल प्रतिभाएं निखरें। उन्होंने बताया कि फॉरेस्टर मैदान में निर्माणाधीन आधुनिक स्टेडियम में—अत्याधुनिक एस्ट्रो टर्फ,बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट,लॉन टेनिस कोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। इससे एक साथ 12 प्रकार के खेलों का आयोजन संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विधायक, सांसद शर्मा के मार्गदर्शन में अपने-अपने क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केदार जाधव और पैरा-स्पोर्ट्स के गौरव डॉ. सत्येंद्र सिंह लोहिया ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को जीवन का महत्वपूर्ण आधार बताया। खेल प्रतिभाओं के लिए उपलब्धि भरा दशक शुरू
सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से जहां हजारों युवा अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे, वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा जारी की गई करोड़ों की राशि से कटनी, पन्ना और छतरपुर में खेलों का एक नया स्वर्णिम अध्याय शुरू होने जा रहा है।
यह पहल न केवल खिलाड़ियों को सुविधाएं देगी बल्कि उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।