खेलों से संवरता भविष्य: वेंकट वार्ड के शासकीय विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

0

खेलों से संवरता भविष्य: वेंकट वार्ड के शासकीय विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
कटनी।। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से वेंकट वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को शाला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती बीना बैनर्जी के साथ रिबन काटकर किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में छात्रों को वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित विभिन्न खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिससे बच्चों में खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार हो सके। शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रकाश नारायण द्विवेदी सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।


इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं छात्र जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके पसंदीदा खेलों के बारे में जानकारी लेते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने और नगर का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को महापौर श्रीमती सूरी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की तथा इस प्रकार की शैक्षणिक, बौद्धिक एवं खेल गतिविधियों को निरंतर आयोजित करने के लिए बधाई दी। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरने वाला यह आयोजन विद्यालय परिसर में उत्साह और प्रेरणा का केंद्र बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed