विजयराघवगढ़ में होगी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा की स्थापना आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, बढ़ाया आदिवासी समाज के लोगों का उत्साह
विजयराघवगढ़ में होगी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा की स्थापना
आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, बढ़ाया आदिवासी समाज के लोगों का उत्साह
कटनी ॥ आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत विजयराघवगढ़ के ग्राम डोकरिया में आयोजित आदिवासी समाज के जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती सप्ताह कार्यक्रम में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक सम्मलित हुए ,इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के सांस्कृतिक नृत्य को देखा सराहा एवम अपने आपको भी रोक नही पाए व उनके साथ भी नृत्य किया , कार्यक्रम में जनजाति वर्ग की बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि आप सभी को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं. क्षेत्र के जनजाति आदिवासी समाज की मांग पर विजयराघवगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा एवम मंदिर की स्थापना के लिए विधायक निधि से 5 लाख की राशि दी जाएगी , आदिवासी शैली में नृत्य करने वाली टोली को पुरूस्कार स्वरूप,51सौ रुपयों को अपने पास से प्रोत्साहन राशि भी दी, उन्होंने कहा मेरे होते सभी समाजों के साथ साथ जनजाति आदिवासी समाज के साथ अन्याय नहीं होगा गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सदा आपके साथ हूं आपके काम न कभी रुके है और न कभी रुकेंगे ,देव दूर के समान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में आदिवासियों को सौगात दी है केंद्र एवम राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जनजाति समाज के कल्याण के लिए कई नई योजनाएं चालू की है हमारी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस मनाना शुरू किया है। आपको सभी को विश्वास दिलाता हूं विजयराघवगढ़ कटनी क्षेत्र में अत्याचार और अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाला सबसे पहले संजय पाठक रहा है, आज भी है और कल भी रहेगा।
जनजातीय गौरव दिवस मनाने का उद्देश्य आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, वीरता, आतिथ्य के साथ साथ आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देकर आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात करना है कार्यक्रम के दौरान जनजातीय कला और संस्कृति को दिखाते हुए नृत्य एवम गायन के कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने भी सहभागिता की । कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी,जनपद सदस्य श्रीमती माया कोल,मंडल अध्यक्ष प्रमोद सोनी,राम अवतार वर्मा,धूमन कोल, सोहनलाल चौधरी, आदिवासी समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति रही ।