“नशे से दूरी है जरूरी”- जन-जागरूकता अभियान का भव्य शुभारंभ,छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों एवं आमजन को नशा न करने की दिलाई गईं शपथ

0

“नशे से दूरी है जरूरी”- जन-जागरूकता अभियान का भव्य शुभारंभ,छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों एवं आमजन को नशा न करने की दिलाई गईं शपथ
कटनी।। प्रदेशभर में मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना, समाज को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं जनभागीदारी से नशामुक्त समाज की स्थापना करना है। जिले में इस अभियान का शुभारंभ 15 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे थाना कोतवाली परिसर में पुलिस कप्तान अभिनय विश्वकर्मा द्वारा विशाल जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स, छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, समाजसेवी संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं पुलिस बल शामिल हुए। रैली थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर थाना तिराहा, सुभाष चौक, हनुमान मंदिर, बरही नाका, खिरहनी चौकी, घंटाघर, शेर चौक, गर्ग चौराहा, झंडा बाजार होते हुए मिशन चौक पर रैली का समापन हुआ। नशा विरोधी नारों, बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यम से जनसमुदाय को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में वाहन रैली समापन स्थल मिशन चौक में एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों एवं आमजन को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

15 से 30 जुलाई तक होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम:
जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर निबंध, स्लोगन, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएँगी। विशेषज्ञों व वक्ताओं द्वारा नशे के दुष्परिणाम, बचाव एवं पुनर्वास पर संवाद व मार्गदर्शन सत्र आयोजित होंगे। आमजन में जागरूकता फैलाने हेतु सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण आदि माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। कटनी पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि — इस अभियान में उत्साहपूर्वक सहभागी बनें, दूसरों को भी प्रेरित करें, और नशा मुक्त समाज निर्माण की इस मुहिम को सार्थक सफलता प्रदान करें।
वाहन रैली कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, प्रोविजनल डीएसपी शिवा पाठक, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, एवं शहर के थाना चौकी प्रभारी अपने बल के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed