“नशे से दूरी है जरूरी” – जन-जागरूकता की अलख जगा रहा कटनी पुलिस का अभियान रचनात्मकता से संदेश, बस्ती तक पहुँचा सशक्त संकल्प
“नशे से दूरी है जरूरी” – जन-जागरूकता की अलख जगा रहा कटनी पुलिस का अभियान
रचनात्मकता से संदेश, बस्ती तक पहुँचा सशक्त संकल्प
कटनी। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जिले भर में “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान पूरे जोश व उत्साह के साथ संचालित किया जा रहा है। इस अभियान की अगली कड़ी में 18 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जन-जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें रैली, नुक्कड़ नाटक, जनसंवाद, पोस्टर प्रदर्शनी एवं शपथ ग्रहण जैसे सशक्त माध्यमों का उपयोग कर आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। अभियान का मूल उद्देश्य युवाओं और समाज के हर वर्ग में नशे के खिलाफ चेतना का संचार करना है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस जागरूकता की यह मशाल जन-जन तक पहुँचा रही है।
रील प्रतियोगिता बना युवाओं का मंच
नशा मुक्ति को लेकर युवाओं में रचनात्मक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कटनी पुलिस द्वारा “नशा मुक्ति रील प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि वे अधिकतम 1 मिनट की प्रभावशाली रील तैयार करें, जिसमें नशे से मुक्ति एवं जागरूकता का सशक्त संदेश हो।
📌 रील की अधिकतम अवधि: 1 मिनट
📌 अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025
📌 भेजने के माध्यम:
▪️ व्हाट्सएप: 7587615946
▪️ इंस्टाग्राम: @sp_katni
▪️ ईमेल: controlroomkatni263@gmail.com
चयनित रीलों को सम्मानित कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि यह संदेश और अधिक लोगों तक पहुँच सके।कटनी पुलिस ने युवाओं से अपील की है – “आपकी रील बन सकती है बदलाव की आवाज़!”
झर्रा टुकुरिया बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संभाला मोर्चा, दिया जीवनदायिनी संदेश
18 जुलाई को थाना रंगनाथनगर क्षेत्र के अंतर्गत झर्रा टुकुरिया बस्ती में एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बस्तीवासियों को नशे के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि “नशा न केवल व्यक्ति को भीतर से खोखला करता है, बल्कि पूरे परिवार व समाज पर उसका नकारात्मक असर पड़ता है।”कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं व बच्चों की विशेष भागीदारी रही। उपस्थित जनसमूह को नशामुक्त रहने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत, एवं थाना प्रभारी रंगनाथनगर सहित पुलिस बल के अधिकारी उपस्थित रहे।