सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर सख्ती, 12 व्यक्तियों पर की गईं विशेष अभियान के तहत कार्यवाही

0

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर सख्ती, 12 व्यक्तियों पर की गईं विशेष अभियान के तहत कार्यवाही
कटनी।। नववर्ष के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गत दिवस को विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। अभियान के दौरान 12 आरोपियों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में वीरू यादव 24 वर्ष, निवासी इमलिया, माधवनगर,लल्लू यादव 36 वर्ष , निवासी सुर्खी टैंक, एनकेजे
, मुरारी नामदेव 54 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड, माधवनगर, संतोष यादव 30 वर्ष, निवासी भनपुरा चौधरी, निवार ,लवकुश चौरसिया 21 वर्ष , निवासी मित्तल कॉलोनी, माधवनगर,प्रमोद कोरी 28 वर्ष, निवासी विलायत खुर्द,थाना बड़वारा,मिथलेश साहू 40 वर्ष, निवासी पुरैनी, थाना कुठला,रंजीत भुमिया निवासी बड़ागांव, थाना कुठला,सुरेश कुमार कुशवाहा 28 वर्ष, निवासी कैलवारा खुर्द, थाना कोतवाली,सोनू सेन 29 वर्ष, निवासी बर्मन मोहल्ला, झिंझरी,राजा बर्मन 19 वर्ष, निवासी इंदिरा ज्योति कॉलोनी, माधवनगर,वीरेंद्र सिंह 30 वर्ष, निवासी सुर्खी टैंक, एनकेजे इन आरोपियों के पास से देशी शराब, पानी के पाउच, प्लास्टिक गिलास, और खाने का जब्त किया गया।इस विशेष अभियान की मुख्य गतिविधियां सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सख्त हिदायत दी गई। सुरक्षित आवागमन हाईवे पर यातायात दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर चर्चा की गई। चालकों को गति सीमा का पालन करने और थकावट के दौरान वाहन न चलाने के निर्देश दिए गए। शराब दुकानों, होटल-ढाबों की जांच:होटल और ढाबा संचालकों से कानूनी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने और दस्तावेज़ अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए।ग्राहकों और चालकों से संवाद होंटल-ढाबों पर पुलिस ने संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझा और समाधान हेतु परामर्श दिया।

विशेष छापामारी कार्रवाई
माधवनगर थाना क्षेत्र में स्थित शराब दुकानों के आस पास, होटल ढाबा पर छापेमारी के दौरान 24 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। मेडिकल परीक्षण में 12 व्यक्तियों के शराब सेवन की पुष्टि हुई। इन पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद किया गया। विशेष अभियान के दौरान कटनी पुलिस नागरिकों, होटल-ढाबा संचालकों, और वाहन चालकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित ड्राइविंग और जिम्मेदार आचरण से न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, बल्कि समाज में सुरक्षा और शांति भी स्थापित की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed