सहकारिता के कर्मचारियों की हड़ताल 24 वें दिन भी जारी परिवार और बच्चों के साथ में बैठे प्रदर्शन पर, कहा 55 हजार कर्मचारियों नें दिखाई एकता तों हिला देंगे सरकार

सहकारिता के कर्मचारियों की हड़ताल 24 वें दिन भी जारी परिवार और बच्चों के साथ में बैठे प्रदर्शन पर, कहा 55 हजार कर्मचारियों नें दिखाई एकता तों हिला देंगे सरकार
कटनी ॥ संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं हड़ताल के 24वें दिन प्रदर्शन कर रहे सहकारी समिति के कर्मचारियों नें परिवार के साथ बैठ कर सरकार सरकार के खिलाफ नारे बाजी की कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. सहकारिता समिति के कर्मचारी शासकीय कर्मचारियों की तरह वेतनमान की मांग सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. प्रदेश भर के म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सभी जिलों की भांति कटनी और जबलपुर जिले के करीब 11सौं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं, हड़ताल पर बैठे कटनी जिला उपाध्यक्ष शिवानी पाण्डेय ने बताया कि उनकी 3 प्रमुख मांगे हैं. जिसमें प्रमुख जारी सेवा नियम के अनुसार, वेतनमान लागू किया जाए क्योंकि वर्तमान समय में 6-8 हजार रुपए में किसी का घर नही चलता यदि मांगों कों पूरा नही किया गया तों सहकारिता कर्मचारी संघ अपने पूरे परिवार के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा । प्रदर्शन के माध्यम सरकार कों संदेश दिया है कि यदि उनकी मांगों कों पूरा नही किया गया तों पूरे प्रदेश में लगभग 55 हजार सहकारिता कर्मचारी एकता का परिचय दिया तों सरकार कों हिलाने का काम भी करेंगी । प्रदर्शन कर रहे म.प्र. सहकारिता कर्मचारियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन और हड़ताल का रूख अपना चुके हैं, लेकिन हर बार सरकार आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करवा देती थी। लेकिन इस बार कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल रखने का निर्णय लिया गया है।