नशे से दूर रहकर विद्यार्थी जीवन को सकारात्मक दिशा में बढे आगे-डीआईजी

शहडोल। पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सुहाने की उपस्थिति में थाना ब्यौहारी अंतर्गत भारतीय विद्यालय ब्यौहारी में नशे के दूरी है जरूरी अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस उप महा निरीक्षक सुश्री सविता सुहाने ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि परिवार एवं समाज के लिए भी गंभीर समस्याओं को जन्म देता है। नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएँ। साथ ही अभिभावकों एवं समाज के सभी वर्गों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है कि वे इस अभियान में सहभागी बनें और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।

साथ ही नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सुहाने के नेतृत्व में विद्यार्थियो ने जन जागरूकता रैली निकाली तथा हमारा है यही संदेष, नषा मुक्त हो मध्यप्रदेष, नशे से दूरी है जरूरी जैसे नशा मुक्ति संबंधित अन्य नारे लगाए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।