इंदौर जा रही लग्जरी बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर सहित बची यात्रियों की जान

इंदौर जा रही लग्जरी बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर सहित बची यात्रियों की जान
कटनी।। कटनी से इंदौर जाने के लिए निकली लग्जरी बस में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद चंद मिनटों में बस से धुआँ उठने लगा इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई
बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब बस इंदौर के लिए निकली थी.तभी ओवर ब्रिज क़े ऊपर अचानक बस से धुआँ उठने लगा। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने में मदद करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बहरहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात लगभग साढ़े 8 बजे कटनी से इंदौर जा रही लग्जरी बस के चालक ने बताया कि न्यू लोक सेवा लग्जरी बस क्रमांक (MP09DW0928) कटनी से इंदौर जा रही थी। ड्राइवर सीट क़े ऊपर लगे बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग का आभास होते ही उन्होंने तुरंत बस को चांडक चौक ओवर ब्रिज पर सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यातायात पुलिस को पता चलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थल पर भेजा। वही, दमकल विभाग ने बाद में बस में लगी आग को बुझाया। मोके पर यातायात पुलिस, कोतवाली पुलिस, फायर बिग्रेड की मेहनत से आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि बस में आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी।