अचानक टाइगर रिजर्व में दिखा बाइसन… वन्य जीव प्रेमियों के खुशखबरी,

0

पेण्ड्रा-मरवाही। देश-दुनिया में सिकुड़ते वन दायरे और कम होने वन्य जीवों की खबरों के बीच अचानकमार टाइगर रिजर्व से वन्य प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है. रिजर्व में घूमने के लिए पहुंचे पर्यटकों को तेंदुए के साथ-साथ बाइसन देखने को मिला.जिले से सटे संरक्षित वन क्षेत्र अचानकमार टाइगर रिजर्व में पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए जंगली जानवरों का दिख जाना चमत्कार ही माना जाता है, और वो भी दिन में दिख जाना निश्चित ही किस्मत की बात है. ऐसा ही एक वाकया गौरेला निवासी जैन परिवार के साथ हुआ. जैन परिवार को अचानकमार टाइगर रिजर्व में घूमने समय दिन की रोशनी में एक वयस्क तेंदुआ चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया, जो कुछ ही पल में घने पेड़ों की ओट में होते जंगल के अंदर ओझल हो गया. इस रोमांच से अभी पर्यटक उबर नहीं पाए थे कि बाइसन भी जंगल में नजर आ गया.

बता दें कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघ का भी रहवास है, जिसके वीडियो फुटेज और पग मार्क भी समय-समय पर मिलते रहते हैं. प्रत्येक सैलानी बाघ दिखने की उम्मीद लेकर अचानक टाइगर रिजर्व जाता है, लेकिन पर्यटकों को बाघ कभी नहीं दिखाई देता. वन्य जीवों के संरक्षण का ही परिणाम है कि कम से कम दिन की रोशनी में कम दिखाई देने वाले जानवर आसानी के साथ दिखाई देने लगे हैं. यह अचानकमार टाइगर रिजर्व के लिए शुभ सकेंत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed