कल्याणिका स्कूल की मेधावी छात्रा सुमाला चंदेल का एमबीबीएस में हुआ चयन ।

0

गिरीश राठौर

अनूपपुर (अमरकंटक )/ कल्याणिक केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक की मेधावी छात्रा कुमारी सुमाला चंदेल D/O श्रीमति लक्ष्मी एवम अशोक कुमार चंदेल की पुत्री है । कल्याणीका स्कूल से सन 2020 में 12 वी 90% से ऊपर अंक अर्जित कर स्कूल का भी नाम रोशन किया था । वह देहात क्षेत्र ग्राम चटुआ जिला डिंडोरी की रहने वाली छात्रा थी । स्कूल में वह हर सामाजिक गतिविधि में भाग लेती थी तथा खेल कूद में भी अग्रसर रहती थी । इन्होंने शतरंज खेल के जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही है ।

वह शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर (म. प्र.) 2022 में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त की है । इन्होंने नीट की परीक्षा 578 अंक हासिल कर उत्तीर्ण की । इन्होंने इस एमबीबीएस में प्रवेश के लिए इन्होंने एक साल आनलाईंन तैयारी की थी तथा छः माह कोटा में रहकर कोचिंग की थी । इनकी यह सफलता जिले के ग्रामीण आंचल के प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा देने वाला है तथा कल्याणीक स्कूल व हमारे जिले की गौरवपूर्ण उपलब्धि है । इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु स्कूल के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमांद्री मुनि जी महाराज एवम शिक्षकगण ने आशीष के साथ  शुभकामनाएं प्रेषित की ।

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed