होली पर्व की पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं

होली पर्व की पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं
कटनी।। जिला पुलिस-प्रशासन ने जिलावासियों से कटनी जिले की परंपरा के अनुरूप उत्साह एवं उमंग के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण मे यह पर्व मनानें की अपील करतें हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जिले वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है।
पुलिस अधीक्षक ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि होली रंगो एवं खुशियों का त्यौहार है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व जिले वासियों के लिए मंगलमय हो। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। उन्होने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी जिलेवासी होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में हिल-मिलकर मनाएं। कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहुंचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।