पदोन्नत कर्मचारियो को एडीजी सहित पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी बधाई

शहडोल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी जनार्दन सहित पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश गोस्वामी ने गुरूवार को आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद एवं प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद पर कार्यवाहक तौर पर पदोन्नति प्राप्त पुलिस कर्मचारियों की कंट्रोल रूम में बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक ने जिले में कुल 57 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, शहडोल रेंज द्वारा जारी आदेश के माध्यम से जिले के कुल 53 प्रधान आरक्षकों को कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक का पदभार सौंपा व कुल 13 प्रधान आरक्षक अन्य जिलों से पदोन्नति में स्थानांतरित शहडोल आए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक शहडोल ने पदोन्नति प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि,ं मेहनत एवं लगन से अपने नवीन दायित्वों का निर्वहन करे। इस अवसर पदोन्नति प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मचारियो को स्टार लगाकर उनके उज्जल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश कुमार वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व्ही. डी. पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री सोनाली गुप्ता, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले समेत अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।