पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवार ने कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को किया लाइन अटैच

0

गिरीश राठौड़

अनूपपुर/ कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोड़री नंबर 1 में पुजारी के खिलाफ महिला ने एसटीएससी की फर्जी शिकायत तथा पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने के एवज में पुजारी से 1 लाख रूपये की मांग करने तथा रूपये नही देने पर मामला दर्ज किये जाने क्षुब्ध पुजारी ने 1 जून की सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद गुस्सायें ग्रामीणों में कोतमा पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने अन्यथा कार्यवाही नही होने पर शव को थाना परिसर में रखकर घेराव करते धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। पूरे मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवार ने कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को लाइन अटैच करते हुये जांच एसडीओपी कीर्ति बघेल को दी गई है।

      यह था मामला

गांव की एक महिला सुशीला रैदास ने 30 मई को कोतमा थाने मे मारपीट कर जातिगत अपशब्दो का प्रयोग किये जाने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने 31 मई की रात लगभग 1 बजे पुजारी रामेश्वर पांडेय को घर से उठाकर थाना ले आई। जहां पुलिस ने पुजारी को रात भर बंदीगृह में बंद कर रखा गया और मृतक रामेश्वर पांडेय के मोबाइल से उसके परिजनों (चाचा और बहन) को फोन कर मामला दर्ज न करने के एवज में 1 लाख की मांग की गई। जहां रूपये नही देने पर पुलिस ने पुजारी रामेश्वर पांडेय के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एवं 3 (1) द, 3 (1) घ, 3 (2) (व्हीए) एसटीएससी एक्ट के तहत फर्जी मामला दर्ज कर 24 घंटे बाद मुचालका जमानत पर छोड़ा गया। जिसके बाद महिला की झूठी शिकायत व पुलिस द्वारा फर्जी मामला दर्ज कर प्रताड़ित करने से परेशान होकर 1 जून की सुबह रामेश्वर पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।

मृतक के परिजनों ने1 लाख रूपये की माग किये जाने का आरोप लगाया

कोतमा पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप परिजनों सहित ग्रामीणों ने कोतमा पुलिस पर झूठी शिकायत के बाद पुजारी रामेश्वर पांडेय को रात 1 बजे थाना ले जाकर लॉकअप में बंद करने तथा मृतक के परिजनों को फोन करवाकर 1 लाख रूपये की मांग करते प्रताड़ित किये जाने का आरोप है। पूरे मामले की जांच हेतु एसडीओपी कीर्ति बघेल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज किया गया। जहां मृतक के चाचा रामाधार पांडेय पिता स्व. सूर्यदीन पांडेय व मृतक की बहन संतोषी त्रिपाठी पिता रामजी त्रिपाठी ने अपने बयान पर दोनो से 50-50 हजार रूपये की मांग मृतक के मोबाइल फोन से किये जाने का बयान दिया गया है। वहीं गुस्साई भीड़ ने कोतमा पुलिस के खिलाफ जमकर

 

 

 

एस पी ने कोतमा थाना प्रभारी को किया लाईन अटैच

परिजनों सहित ग्रामीणों ने कोतमा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं समझाईश के बाद शव को पीएम हेतु कोतमा अस्पताल ले जाया गया। वहीं परिजनों सहित ग्रामीणों का कहना है कि अगर पीएम होने तक कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती है तो सभी कोतमा थाना का घेराव करते हुये थाना परिसर में शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद देर शाम को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवार ने कोतमा रामेश्वर पांडेय पर फर्जी मामला दर्ज किये जाने पर थाना प्रभारी कोतमा को लाईन अटैच कर दिया गया है।

 

इनका कहना है

कोतमा थाना प्रभारी को लाईन अटैच करते हुये एसडीओपी कीर्ति बघेल को जांच के निर्देश दिये गये है, जांच कर निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।

जितेन्द्र पवार, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed