अपर कलेक्टर को सेवानिवृत्ति पर राजस्व अधिकारियों ने दी विदाई

0

गिरीश राठौर

अनूपपुर/ मां नर्मदा के उद्गम क्षेत्र अमरकंटक के हॉलिडे होम में जिला प्रशासन के राजस्व अधिकारियों द्वारा अपर कलेक्टर श्री जेपी धुर्वे के शासकीय सेवा की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ट ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे श्री जी पी धुर्वे का अनूपपुर जिले में अल्प कार्यकाल रहा परंतु उसके बावजूद उन्होंने पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजस्व सेवा के कार्यों में उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नया कीर्तिमान स्थापित करने मे सशक्त भूमिका का निर्वहन किया उन्होंने श्री धुर्वे के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी शासकीय सेवा की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जेपी धुर्वे ने कहा की शासकीय सेवकों को लीडरशिप की भावना को आत्मसात कर अपने दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करना चाहिए उन्होंने कहा कि अनुशासित रहकर जिम्मेदारी से अपने कार्य को कर अपनी छवि स्थापित करनी चाहिए उन्होंने कहा कि वह जहां-जहां रहे अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य कर अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया उन्होंने इस अवसर पर अपने सेवाकाल के दौरान भिन्न-भिन्न जिलों के अनुभवों को भी साझा किया कार्यक्रम को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा के अनुविभागीय दंडाधिकारीयो तथा तहसीलदारों ने भी संबोधित किया

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जेपी धुर्वे को कलेक्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया जिलेभर के राजस्व अधिकारियों ने भी अपर कलेक्टर को पुष्पगुच्छ देकर उनके प्रति सम्मान ज्ञापित किया।

 

कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर सहित 3 अन्य शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

 

कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में शासकीय सेवा की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया की उपस्थिति में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री श्याम सरोज मिश्र, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डूमरकछार श्री राकेश शुक्ला, आबकारी आरक्षक श्री दिनेश कुमार निगम को भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक पाण्डेय, तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को शॉल-श्रीफल, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed