पुलिस अधीक्षक स्टेनो रामशरण महोविया का रीवा हुआ स्थानांतरण

पुलिस अधीक्षक स्टेनो रामशरण महोविया का रीवा हुआ स्थानांतरण
कटनी। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश क्रमांक/क./पुमु/3/कार्मिक/13/1766/2025 दिनांक: 24/07/2025 के अनुसार शीघ्रलेखकों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थानांतरण कर पदस्थ किया गया है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी एक तबादला सूची में पुलिस अधीक्षक कटनी के स्टेनों कार्यवाहक वरिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखक रामशरण मेहरा (महोविया) का तबादला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रीवा कर दिया गया है। इसके अलावा तबादला सूची में तीन अन्य पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। जिसमें अरूण कुमार वरिष्ठ श्रेणी शीघ्रलेखक का कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक रीवा से कार्यालय पुलिस अधीक्षक सतना, राजेश कुम्भकार शीघ्रलेखक कार्यालय पुलिस अधीक्षक अजाक उज्जैन से कार्यालय पुलिस अधीक्षक उज्जैन व श्रीमती रश्मि रेशु सिंह प्रवर श्रेणी शीघ्रलेखक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल वर्तमान में जे.एस.माथुर के पास पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल वापस शामिल है।