छात्रावास में कक्षा 10वीं के छात्र की संदिग्ध मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप


जानकारी के अनुसार, राजा प्रजापति की तबीयत पिछले कुछ दिनों से लगातार बिगड़ रही थी। छात्रावास में प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के चाचा पप्पू प्रजापति ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर उचित उपचार और ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते छात्र की मौत हुई। परिजनों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।