शहडोल जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत!
परिजनों का आरोप – इलाज में लापरवाही, जेल प्रबंधन पर उठे सवाल??
(अनिल तिवारी+91 70003 62359)
शहडोल। जिला जेल में सजा काट रहे अभिषेक साहू उर्फ आशु साहू की मौत ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शराब बिक्री के मामले में सजा काट रहे इस युवक की हालत बिगडऩे के बाद उसे बीते दिवस जिला जेल से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के मुताबिक, अभिषेक के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण (इंफेक्शन) पाया गया था। प्रारंभिक जांच में टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) नहीं पाई गई, लेकिन चिकित्सकों ने उसके नमूने आगे की जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि लक्षणों को देखते हुए यह मामला फेफड़ों के कैंसर से जुड़ा भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ माह पहले अभिषेक साहू को आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया था। अवैध शराब बिक्री के आरोप में उसे अदालत ने सजा सुनाई थी और वह तब से शहडोल जिला जेल में बंद था। जेल सूत्रों के मुताबिक, उसे नियमित रूप से जेल के चिकित्सक द्वारा दवाएं दी जा रही थीं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इसी बीच स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने पर उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक अभिषेक के परिजन, जो कि किरण टॉकीज मोहल्ला, शहडोल के रहने वाले हैं, ने जिला जेल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि जेल प्रशासन ने समय रहते अभिषेक का इलाज नहीं कराया और उनकी तबीयत बिगडऩे की जानकारी परिजनों को समय पर नहीं दी गई। परिवार का दर्द यह है कि यदि उसे समय पर इलाज और ध्यान मिलता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
जेल प्रबंधन ने दी सफाई
वहीं दूसरी ओर, जेल प्रशासन ने इन आरोपों को निराधार बताया है। जेल सूत्रों का कहना है कि अभिषेक की बीमारी की जानकारी मिलते ही उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था और इलाज के हर संभव प्रयास किए गए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर एक कैदी की हालत इतनी गंभीर कैसे हुई जबकि जेल में नियमित स्वास्थ्य जांच का दावा किया जाता है? क्या सच में इलाज में देरी हुई या मामला स्वाभाविक बीमारी का था, यह अब प्रशासनिक जांच का विषय बन गया है। फिलहाल, अभिषेक साहू की मौत से शहडोल जिला जेल प्रबंधन पर सवालों का तूफ़ान खड़ा हो गया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।