पौधारोपण एवं कर्मचारियों के सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा,फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पौधारोपण एवं कर्मचारियों के सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा,फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कटनी।। नगर पालिका निगम कटनी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन समारोह उत्साह और गरिमापूर्ण माहोल के साथ कटाए घाट सुरम्य पार्क में आयोजित किया गया। पखवाड़े के समापन के अवसर पर सामूहिक श्रमदान कर पार्क परिसर की साफ सफाई की गई एवं पौधारोपण कर इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों का माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, गोविंद चावला, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर तोपनानी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, रेखा संजय तिवारी, उमेन्द्र अहिरवार, पूर्व पार्षद रचना गुप्ता, ब्रांड एंबेसडर नीलम जगवानी, आशुतोष मानके, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, प्रभारी सहायक यंत्री असित खरे, आदेश जैन ,उपयंत्री मोना करेरा, सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक, अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत पार्क परिसर में सामूहिक श्रमदान कर पार्क में फैले कचरे को एकत्रित कर पार्क में मौजूद नागरिकों से खाद्य सामग्री उपयोग के पश्चात शेष अवशिष्ट डस्टबीन में ही डालकर पार्क को साफ एवं स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अगले चरण में जनप्रतिनिधियों द्वारा पार्क में विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार और फूलदार पौधों का रोपण कर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अंतिम चरण में निगम के उन सफाई मित्रों, ब्रांड एम्बेस्डर्स एवं स्कूल के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पूरे पखवाड़े में निष्ठा से कार्य कर अभियान को सफल बनाया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनके योगदान की सराहना की,स्वच्छता का संदेश देते हुए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान 12 स्वच्छता मित्रों सहित नगर के स्वच्छता के तीन ब्रांड एंबेसडर एवं निगम के तीनों स्कूल के प्रतिनिधियों को इस अभियान में महत्वपूर्ण सहभागिता हेतु प्रमाण पत्र प्रदान कर पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।