स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला संपन्न,नगर को स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर 8वां और प्रदेश में 9वां स्थान मिलने पर नगर निगम द्वारा बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया नगर को गौरव दिलाने वालों का हुआ सम्मान

0

स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला संपन्न,नगर को स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर 8वां और प्रदेश में 9वां स्थान मिलने पर नगर निगम द्वारा बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया नगर को गौरव दिलाने वालों का हुआ सम्मान
कटनी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देशभर में 8वां और प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त कर कटनी नगर ने स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर को स्वच्छता की दिशा में ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले स्वच्छता मित्रों, स्वच्छता दीदियों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों, अस्पतालों, व्यापारी संगठनों और नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके बाद मंचासीन अतिथियों महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगमायुक्त नीलेश दुबे, सहित पार्षदगण, ब्रांड एम्बेसडर्स, समाजसेवियों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का तुलसी पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
महापौर श्रीमती सूरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सफलता केवल नगर निगम की नहीं बल्कि पूरे नगर की है। स्वच्छता मित्रों और जागरूक नागरिकों के सहयोग से ही कटनी ने गार्बेज-फ्री सिटी में थ्री स्टार रेटिंग सहित राष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाई है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को समाज की ‘नींव’ बताते हुए उनके समर्पण को नमन किया।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की मेहनत से ही यह उपलब्धि संभव हुई है। उन्होंने भविष्य में स्कूली छात्र-छात्राओं को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ने की बात रखी ताकि समाज के हर वर्ग में जागरूकता फैले। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने कोरोना काल में स्वच्छता मित्रों द्वारा दी गई सेवाओं को “अनमोल” बताते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने कहा कि इस वर्ष की रैंकिंग में जो कमियां रहीं, उन्हें दूर करने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता मित्रों के लिए क्षमतावर्धन कार्यशाला भी इसी उद्देश्य से आयोजित की गई है। अगला लक्ष्य राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त करना है।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में नगर निगम के वार्ड दरोगा, स्वच्छता निरीक्षक, ब्रांड एम्बेसडर, स्कूल संचालक, व्यापारी संघों के प्रतिनिधि, एमएसडब्ल्यू टीम, सुलभ इंटरनेशनल, स्वच्छता चैंपियंस, स्टेशन मास्टर, सामाजिक संस्थाओं, फैक्ट्रियों और समाजसेवियों सहित बड़ी संख्या में लोगों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उपस्थिति में रहे अनेक गणमान्य
इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, नोडल अधिकारी आदेश जैन सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग, सामाजिक संगठन, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जागेश्वर पाठक एवं आभार प्रदर्शन आदेश जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed