आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी : सीए अखिलेश जैन भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश सह संयोजक ने कहा — हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हमारा मंत्र और शक्ति है

0

आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी : सीए अखिलेश जैन
भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश सह संयोजक ने कहा — हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हमारा मंत्र और शक्ति है
कटनी।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” देशभर में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा कार्यालय कटनी में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश सह संयोजक सीए अखिलेश जैन ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम स्वदेशी है। स्वदेशी केवल नारा नहीं, बल्कि भारतीय जीवन पद्धति और आत्मा का प्रतीक है।”उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकसित बनाने का जो मार्ग दिखाया है, उसका मूल आत्मनिर्भर भारत में निहित है। हर नागरिक यदि स्वदेशी उत्पादों को अपनाए, तो यह देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और कारीगरों की शक्ति को नयी दिशा देगा। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक रवि खरे, जीएसटी रिफॉर्म अभियान के संयोजक आशीष गुप्ता बाबा, कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा एवं मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सीए अखिलेश जैन ने कहा कि “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी — यह केवल आह्वान नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। स्वदेशी का अर्थ है वह वस्तु जिसे भारतीयों के परिश्रम से बनाया गया हो। यह हमारे गर्व और गौरव का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने पश्चिमी मॉडल अपनाया, जिससे स्वदेशी की भावना कमजोर हुई, लेकिन वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी को नयी ऊर्जा मिली। उन्होंने बताया कि आज भारत रक्षा, मोबाइल, ट्रैक्टर और ऑटोमोबाइल निर्माण में विश्व में अग्रणी देशों में शामिल है। अखिलेश जैन ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जहां भारत का रक्षा निर्यात मात्र 600 करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर 23,000 करोड़ से अधिक हो चुका है। भारत प्रति वर्ष 2 लाख करोड़ के मोबाइल निर्यात कर रहा है और “मेड बाय इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड” का विजन साकार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जा रहा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” स्वदेशी और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का एक बड़ा आंदोलन है। इस अभियान के तहत स्वदेशी मेला, महिला एवं युवा सम्मेलन, व्यापारी व प्रोफेशनल मीट, रील्स प्रतियोगिता, निबंध एवं स्पीच प्रतियोगिताएं और घर-घर संपर्क अभियान संचालित किए जाएंगे।
सीए जैन ने कहा कि स्वदेशी संकल्प कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण और प्रेम का प्रतीक है। लोकमान्य तिलक, श्री अरबिंदो और महात्मा गांधी द्वारा प्रज्ज्वलित स्वदेशी की भावना को आज प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया-“आइए, हम सब मिलकर यह प्रतिज्ञा लें- हम स्वदेशी अपनाएंगे, गर्व से कहेंगे यह स्वदेशी है, और अपने देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed