कटनी-मैहर NH 30 राजमार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार हादसे का शिकार , 3 लोगों की मौत
कटनी-मैहर NH 30 राजमार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार हादसे का शिकार , 3 लोगों की मौत
कटनी ॥ कटनी-मैहर NH 30 राजमार्ग पर गुरुवार की शाम स्विफ्ट डिजायर कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है। वही एक घायल कों इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहॉ पर उसका उपचार जारी है घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार झुकेही हाईवे में वाहन स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच 01एआर 5699
उस वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई जब वह कटनी की तरफ आ रही थी। हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर है ! अस्पताल में घायल इलाजरत सद्दाम पिता जमाल खान 30 वर्ष छाता बबुआ बिहार निवासी के साथ जमाल खान, राफीउल्ला खान शिफ्ट डिजायर से बिहार से महाराष्ट्र जा रहे थे। कार को रफीकउल्ला खान चला रहे थे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना झुकेही के पास शाम करीब 6 बजे की बताई गई।