पानी के छिड़काव का लाखों का टेंडर, पर डस्ट की समस्या ज्यों का त्यों

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – जिले के बुढ़ार, धनपुरी और अमलाई क्षेत्र में कोल डस्ट की समस्या से लोगों का बड़ा बुरा हाल है। इस समस्या के समाधान को लेकर दिखावे के लिए तो पानी छिड़काव के लिए टेंडर जारी कर दिया जाता है लेकिन पानी का छिड़काव हो रहा है या नहीं इस पर जिम्मेदार किसी तरह का ध्यान नहीं देते। एरिया महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर अमराडंडी फाटक तक एवं बुढ़ार साइडिंग में पानी छिड़काव के लिए लाखों रुपए का टेंडर जारी किया गया है ताकि सड़कों पर जो कोल डस्ट उड़ती है उन पर पानी का छिड़काव से आम नागरिकों की परेशानी कम हो लेकिन इस पर अमल कितना किया जा रहा है इसे देखा जा सकता है।