हर शाम जीएमसी के टॉप फ्लोर पर करेंगे दारू पार्टी देखें वीडियो
शहडोल। बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज शहडोल आये दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में रहा है, कोरोना काल के दौरान सिलेण्डरों की कमी से मरीजों की मौत और इसके बाद यहां के स्टॉफ के द्वारा रेमडेसिविर की काला बाजारी ने शहडोल के जीएमसी को पूरे प्रदेश भर में सुर्खियों में ला दिया था। इधर कुछ दिनों से जीएमसी की छत का एक वीडियो, जिसे शायद छात्रों या स्टॉफ ने अपनी मस्ती के लिए बनाया था, अब सोशल मीडिया में जमकर ट्रेंड हो रहा है। इस वीडियो में यहां पदस्थ डॉ. पटेल नामक कर्मचारी और कई छात्र नजर आते हैं, हालाकि इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन खुद को पूरी तरह किनारे कर मामले से अनभिज्ञता जता रहा है, लेकिन शराब व कबाब के नशे में मस्त यह वीडियो यहां की शिक्षा और संस्कारों की अलग ही कहानी बयां करता है।
हर दिन होती है दारू पार्टी
जीएमसी से जुड़े सूत्रों की माने तो, यहां हर दिन किसी न किसी गुट व खेमें के द्वारा इस तरह की पार्टी का आयोजन कभी किसी कार्यालय या वार्ड के ट्रेरिस पर आयोजित होता है तो, कभी हॉस्टल की छतों और किनारे वाले एकांत लॉन पर इस तरह के कार्यक्रम अब आम हो चले हैं, खासकर शनिवार और रविवार के दिन यहां दारू पार्टी जमकर होती है। यह खबरें इसलिए भी बाहर नहीं आती, क्योंकि इसमें यहां का मैनेजमेंट और डॉ. विपिन पटेल जैसे कर्मचारी खुद आयोजक के तौर पर शामिल रहते हैं।
गिर रही जीएमसी की साख
बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज में देश भर के बच्चे चिकित्सा शिक्षा के लिए चुनकर भेजे जाते हैं, इसमें लडक़ों के साथ लड़कियां भी शामिल रहती है, बीते वर्ष शहडोल के बस संचालक पप्पू नफीस के पुत्र से हुए विवाद में यहां अध्ययनरत कुछ छात्र-छात्राओं के नाम सामने आये थे, लेकिन तत्कालीन डीन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पूरा मामला बस संचालक के ऊपर थोप दिया था। यही वजह थी कि इस घटना के बाद पूरी तरह से बच निकले छात्र-छात्राओं का हौसला कई गुना बढ़ गया और शनिवार की हर शाम यहां के छात्र-छात्राएं मयखानों में नजर आने लगे। इन सब कारणों से जीएमसी की साख पर धब्बा लगा।