10 हजार के इनामी हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार
शहडोल।पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा ब्यौहारी अनुभाग के थानो की समीक्षा की गई थी उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने गंभीर मामलों की समीक्षा कर थाना प्रभारियों को विस्तृत निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में थाना ब्यौहारी में हुई हत्या का खुलासा किया गया है।
यह था मामला
15 जून को ग्राम भन्नी निवासी फरियादी आरती बाई खैरवार पति महेश खैरवार उम्र 30 वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई की देवर पप्पू खैरवार द्वारा ससुर मोहन खैरवार को मारपीट करके घायल कर दिया था जिसे अस्पताल ले जाते समय फरियादी के ससुर की मृत्यु हो गई। देवर पप्पू खैरवार घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार हो गया था। फरियादी की रिपोर्ट में थाना ब्यौहारी में धारा 302 का अपराध आरोपी पप्पू खैरवार के विरूद्ध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा गंभीर मामलों की समीक्षा के उपरांत उक्त प्रकरण में फरारी आरोपी की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा फरार आरोपी के विरूद्ध 10,000 रूपये का ईनाम
घोषित किया गया था। ब्यौहारी पुलिस एवं साइबर सेल शहडोल के सार्थक प्रायस से मंगलवार को आरोपी पप्पू खैरवार को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुात किया गया है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्योहारी अरुण कुमार पाण्डेय, निरीक्षक राम कुमार गयकवाल जैतपुर, उप निरीक्षक विजेंद्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक शत्रुधन सिंह सेंगर, साइबर सेल से सत्य प्रकाश मिश्र, हिमवंत मिश्रा की अहम भूमिका रही।