रोटरी क्लब शहडोल का 15वां इंस्टॉलेशन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न,नवीन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता की अगुवाई में नई टीम ने संभाला कार्यभार

0
शहडोल। रोटरी क्लब शहडोल का 15वां इंस्टॉलेशन समारोह भव्य और गरिमामय तरीके से स्थानीय जय विलास पैलेस एंड रिसोर्ट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  अमित जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  सुनील पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम दास जायसवाल, असिस्टेंट गवर्नर  विजय दुबे, रोटेरियन नवीन भावसार सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
पदभार का हुआ औपचारिक हस्तांतरण
समारोह के दौरान रोटरी वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव  सत्येंद्र सोनी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक कुशवाहा ने आगामी वर्ष 2025-26 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, सचिव विनोद प्रधान एवं कोषाध्यक्ष  रविशंकर पाठक को परंपरागत रूप से कार्यभार सौंपा।
12 नए सदस्य बने रोटरी परिवार का हिस्सा
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल द्वारा 12 नए सदस्यों को रोटरी बैज पहनाकर रोटरी क्लब की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा अपनी टीम द्वारा तैयार की गई वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी हुआ।
संबोधन में दिखा रोटरी का संकल्प
मुख्य अतिथि  अमित जायसवाल ने मंच से “असीम मित्रता की ताकत” टैगलाइन के अंतर्गत रोटरी के सेवाभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के साथ मित्रता और सहयोग का प्रतीक है। पूर्व गवर्नर सुनील पाठक ने रोटरी के इतिहास, स्थापना और पोलियो उन्मूलन में रोटरी के योगदान को विस्तार से बताया।
पुरानी टीम को मिली सराहना, नई टीम को शुभकामनाएं
पूर्व अध्यक्ष  संजय शर्मा ने वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दीं। वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता एवं सचिव  विनोद प्रधान ने आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और सभी से सहयोग का अनुरोध किया।
सम्मान समारोह बना खास आकर्षण
समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी मंच से सम्मानित किया गया। इनमें प्रदेश की मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली हिना देवी, नीट में चयनित आयुषी कुंदनानी, आईआईटी में चयनित अनुपमा दुबे एवं अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी देविका सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संचालन व सम्मान
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष एवं असिस्टेंट गवर्नर अजय विजरा ने किया। सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्वागत और आभार
समारोह में रोटरी विराट के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सचिव विनोद प्रधान एवं अध्यक्ष  कृष्ण कुमार गुप्ता ने समस्त अतिथियों और रोटेरियंस का आभार जताया। साथ ही रोटरी क्लब द्वारा सभी अतिथियों के लिए भव्य डिनर की व्यवस्था भी की गई थी।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  अमित जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य अतिथियों ने रोटरी क्लब शहडोल की मेजबानी और आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की और आने वाले वर्ष के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed