संगीतमय रामायण पाठ, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के बीच श्रृद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाई गई साप्ताहिक रामायण पाठ की 25वीं सालगिरह, छपरवाह हनुमान मंदिर में शिवशक्ति रामायण समाज ने किया आयोजन
संगीतमय रामायण पाठ, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के बीच श्रृद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाई गई साप्ताहिक रामायण पाठ की 25वीं सालगिरह, छपरवाह हनुमान मंदिर में शिवशक्ति रामायण समाज ने किया आयोजन
कटनी।। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में शिवशक्ति रामायण समाज के द्धारा प्रत्येक मंगलवार को किए जाने वाले रामायण पाठ की 25वीं सालगिरह संगीतमय अखंड मानस पाठ, सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा के बीच पूरी श्रृद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाई गई। सालगिरह के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक आयोजन शिवशक्ति रामायण समाज एवं छपरवाह हनुमान मंदिर समिति द्धारा मंदिर परिसर में प्रारंभ किए गए। धार्मिक आयोजनों श्रृंखला की शुरूआत श्रीरंगनाथ भजन परिवार के द्धारा अखंड मानस पाठ से की गई। श्रीरंगनाथ भजन परिवार के संचालक शारदा शरण शर्मा ने अपनी भजन मंडली के साथ सुमधुरधुन में संगीतमय अखंड रामायण पाठ शुरू किया। जिसका समापन दूसरे दिन 25वीं सालगिरह पर हुआ। जिसके बाद सालगिरह के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद विधि विधान से हवन पूजन किया गया। हवन व पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में शिवशक्ति रामायण समाज के द्धारा प्रत्येक मंगलवार को रामायण पाठ किए जाने की शुरूआत 24 अक्टूबर 2000 को की गई थी। इस धार्मिक आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, भाजपा नेता रवि खरे भी शामिल हुए। धार्मिक आयोजन में भंडारे का आयोजन रामकृष्ण परमहंस वार्ड पार्षद शंकुतला सोनी के द्धारा कराया गया। शिवशक्ति रामायण समाज एवं छपरवाह हनुमान मंदिर समिति ने सफल आयोजन के लिए क्षेत्र व आसपास की धर्मप्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया है।