पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

0

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
कटनी। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री परिहार एवं विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री जैन ने बताया कि यह विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है कि मुख्य अतिथि स्वयं केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर की पूर्व छात्रा रही हैं।
समारोह में विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों की सहभागिता ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाल वाटिका के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने विद्यालय गीत “भारत का स्वर्णिम अवसर, गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा” का सामूहिक गायन किया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11वीं ‘अ’ के छात्र स्मृति रंजन ने प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर विद्यार्थियों के विचारों की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा योग का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांसद कप कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं एवं बालकों की टीम को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में सुश्री तपस्या परिहार ने विद्यार्थियों को अधिकतम समय अध्ययन एवं सीखने में लगाने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालयीन जीवन को जीवन का स्वर्णिम काल बताते हुए जिज्ञासु बनकर प्रश्न पूछने और ज्ञान अर्जित करने पर बल दिया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालयों को सच्चे अर्थों में “लघु भारत” का प्रतिनिधि बताया। प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में हुई प्रगति की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सुश्री तपस्या परिहार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन श्रीमती अनिका मलिक द्वारा तथा संचालन सुश्री मनीषा कुमारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed