धनवार से खड़ा पहुंच मार्ग हुई जर्जर
प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोडऩे की हो रही मांग
करकेली। जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनवार से हड़हा पहुंच मार्ग व धनवार से रामपुर और धनवार से सिंहवाड़ा रोड काफी जर्जर हो जाने से लेकर वर्षों से लगातार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीणजनों ने आवाज उठाते रहे हैं कि इस रोड की मरम्मत करा दी जाए, लेकिन लगातार कई वर्षों से मांग के बावजूद रोड का निर्माण नहीं हो सका है। एक ओर सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना से हर गांव को जोडऩे के लिए योजना चलाकर बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क से आना-जाना लोगों के लिए समस्या से कम नहीं है।
सड़क पर चलना हुआ दूभर
ग्रामीणों को उक्त सड़क से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यदि नई दो पहिया वाहन 15 दिनों तक यहां से निकल जाए तो, वाहन की स्थिति खराब हो जाती है, बरसात के दिनों में सड़क में चलना दूर भर हो जाता है, सड़क पर बड़ी-बड़ी गिट्टी फैली रहती है, जबकि धनवार से पहुंच मार्ग 4 किलोमीटर का यह सड़क काफी इस ग्रामवासियों क्षेत्र के लोगों के लिए बना है।
मुख्यमंत्री को सौंपेगें ज्ञापन
पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से इस सड़क को जोड़ा जाएगा इसका निर्माण होगा, लेकिन आज तक नहीं हो सका, 25 या 30 वर्षों से लगातार मांग की जाती रही, लेकिन सड़क नहीं बन सकी, बड़े वाहन के निकलने के दौरान दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, आपतकाल में मरीज को यदि बाहर ले जाना हो तो इस सड़क से गुजरते वक्त उसकी हालत गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है मुख्यमंत्री के आगमन पर एक प्रतिनिधि मण्डल उनसे मिलकर अपनी मांग को उनके समक्ष रखेगा।