जमीन धोखाधड़ी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जमीन धोखाधड़ी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कटनी/स्लीमनाबाद।। थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन के फर्जी सौदे में फरार चल रहे आरोपी सरवर अली पिता सादिक अली, निवासी खितौला, जबलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन की चौहद्दी में हेराफेरी कर धोखाधड़ी से विक्रय किया था। मामले में थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 194/25 के तहत बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) में मामला दर्ज किया गया था। 23 जुलाई 2025 को पुलिस ने आरोपी को दबोच कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के निर्देशन में, थाना प्रभारी अखलेश दाहिया की टीम द्वारा की गई।