चाकूबाजी की घटना घटित करने की फिराक में बटनदार चाकू लेकर घूम रहें थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की गई कठोर कार्यवाही
चाकूबाजी की घटना घटित करने की फिराक में बटनदार चाकू लेकर घूम रहें थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की गई कठोर कार्यवाही
कटनी।। गणेश विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं जुलूस के दौरान अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की गईं है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा गणेश विसर्जन जुलूस के शांतिपूर्ण रूप से निकाले जाने हेतु अपने दल-बल के साथ जुलूस के आगे-पीछे लगातार पैदल भ्रमण कर समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए समय से विसर्जन किए जाने हेतु समझाईश दें रहें थे। साथ ही संदिग्धों को रोककर उनकी चैकिंग की गई। जुलूस के दौरान ही अराजकता फैलाकर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले 3 आरोपी सोहेल अहमद नि. रोशन नगर, भोलू बर्मन और अनिल केवट दोनों निवासी तिलक कालेज के पास एनकेजे को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 170 BNS एवं 126, 135 BNSS के तहत कार्यवाही की गई है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 20-22 साल का लड़का अपने पास बटनदार चाकू रखे है और जुलूस में चाकूबाजी की घटना घटित करने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर लड़के की तलाश की गई जो पुलिस की चहल-कदमी से जुलूस से भागकर चौपाटी के तरफ भाग गया। जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 1 लोहे का बटनदार चाकू जप्त किया गया। पकड़ा गया आरोपी दीपक सिंह उर्फ छोटू ठाकुर पिता इंद्रजीत सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जयहिंद चौक झर्रा टिकुरिया का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना रंगनाथनगर में पूर्व में भी चाकूबाजी के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस की सजगता के चलते बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण रूप से ईद मिलादुन्नवी, विश्वकर्मा जयंती और गणेश विसर्जन के जुलूस शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए गए है। जिसके लिए गणेश समिति के सदस्यों के द्वारा पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है, जिसके फलस्वरूप त्यौहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।