चलती ट्रेन में यात्री को धक्का मार के मोबाइल छीनने वाला आरोपी को उसके घर से किया गिरफ्तार , बाकी की तलाश जारी
चलती ट्रेन में यात्री को धक्का मार के मोबाइल छीनने वाला आरोपी को उसके घर से किया गिरफ्तार , बाकी की तलाश जारी
कटनी ॥ रीवा इंटरसिटी ट्रेन मे यात्रा के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर मोबाइल छीन कर भागने वाले आरोपी को जीआरपी कटनी पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया हैं । आरोपी को उसके घर से पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछतांच की जिसमें आरोपी ने अपने साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया मामले में सहारोपियो की तलाश जारी है। घटना के संबंध मे जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वहाने ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसंबर 2023 घायल राजकुमार चौहान निवासी NKJ KATNI का रीवा इंटरसिटी ट्रेन में यात्रा कर रहा था चलती ट्रेन में यात्रा के दौरान गेट पर खड़ा होकर मोबाइल से बात कर रहा था. इस दौरान आरोपी द्वारा यात्री को धक्का मार के मोबाइल को छीन कर भाग गया। घटना मे आरोपी का पैर पटरी से कट गया जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। पूरे मामलें को विवेचना मे लेकर जीआरपी पुलिस नें तफ्तीश करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जाँच मे जुट गई। जाँच मे सामने आया की आरोपी के द्वारा अपने साथियों के साथ मोबाइल फोन छीनने की घटना की गई थी जिसमें यात्री का पैर पटरी से कट गया था आरोपी द्वारा मोबाइल फोन वही फेंक कर घटना कृत कर अपने साथियों के साथ भाग निकले थे। घटना के आधार पर जीआरपी थाना कटनी में अपराध क्रमांक 1269/23 धारा 394 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जीआरपी पुलिस कटनी द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर सघन एवं लगातार आरोपी की तलाश पतासाजी कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को उसके घर झर्रा टिकुरिया से पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछतांच की जिसने घटना करना स्वीकार किया। मामले में सहारोपियो की तलाश जारी है। मामले का मुख्य आरोपी अनिकेत सोनखरे निवासी झर्रा टिकुरिया को 27 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।