पारिवारिक जीवन को बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की नियत से लगाए गए हैं आरोप,पत्नि के द्वारा लगाए गए आरोप को पति ने बताया निराधार

पारिवारिक जीवन को बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की नियत से लगाए गए हैं आरोप,पत्नि के द्वारा लगाए गए आरोप को पति ने बताया निराधार
कटनी।। एक पत्नी द्वारा अपने पति पर लगाए गए गंभीर आरोपों को पति ने पूरी तरह से निराधार एवं झूठा बताया है। दीपक तिवारी पिता राम भुवन तिवारी, उम्र लगभग 39 वर्ष हाल निवासी राय कॉलोनी, कटनी, थाना माधवनगर का कहना है कि उनके पारिवारिक जीवन को बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की नियत से शानू तिवारी पत्नी दीपक तिवारी, उम्र लगभग. 38 वर्ष, निवासी सिसौंधिया टाल के पास ने यह आरोप लगाए गए हैं।
दीपक ने बताया कि वह लगातार प्रयासरत रहा है कि पारिवारिक मतभेद आपसी बातचीत और समझाइश से सुलझें, लेकिन उसकी पत्नी शानू तिवारी बार-बार झूठे आरोप लगाकर न केवल परिवार की छवि धूमिल कर रही है बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा रही है। पीड़ित पति ने न्याय की मांग करते हुए संबंधित विभागों से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। वहीं, मामला अब पुलिस और पारिवारिक परामर्श केंद्र तक पहुंच चुका है, जहां दोनों पक्षों की सुनवाई की जा रही है।