योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुंचे : कुमार राहुल

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न
शहडोल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में भारत सरकार द्वारा जिले हेतु नियुक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी कुमार राहुल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ जिले के दूरस्थ ग्रामों के लोगों तक पहुंचना चाहिए, कोई भी योजना के पात्र हितग्राही वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी बेहतर समन्वय के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने नोडल अधिकारी को बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु रूट चार्ट एवं शिविर स्थल निर्धारित कर दिया गया है और जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षाए गुणवत्ता शिक्षाए स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत तक मोबाइल वैन पहुँचेगी, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। यह वैन सभी नगरीय निकायों में भी जाएगी तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी होगा। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए मेरी कहानी-मेरी जुबानी जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।