कैलवारा खुर्द मुरुम खदान में किशोरी का शव तैरता मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका-पुलिस ने शुरू की जांच

0

कैलवारा खुर्द मुरुम खदान में किशोरी का शव तैरता मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका-पुलिस ने शुरू की जांच
कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक 15 वर्षीय किशोरी का शव डारर्रा मुरुम खदान के पानी में तैरता हुआ पाया गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ बस स्टैंड पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पानी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया। प्राथमिक कार्यवाही के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतक किशोरी की पहचान रोशनी चक्रवर्ती उर्फ पारो, पिता संतोष चक्रवर्ती एवं माता रामबाई चक्रवर्ती, उम्र 15 वर्ष के रूप में हुई है। रोशनी बीते कुछ समय से अपनी माँ के साथ ग्राम कैलवारा खुर्द में अपने नानी के घर में निवासरत थी। परिजनों के अनुसार, वह 20 जुलाई की सुबह लगभग 4:30 बजे शौच क्रिया के लिए घर से बाहर निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा उसे काफी तलाशा गया, और फिर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
मंगलवार को 21 जुलाई दोपहर लगभग 3 बजे, गांव के कुछ लोगों की नजर डारर्रा मुरुम खदान के पानी में तैरते हुए एक शव पर पड़ी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कटनी बस स्टैंड चौकी पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त रोशनी चक्रवर्ती के रूप में की गई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका :
मृतिका के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि रोशनी न तो मानसिक रूप से परेशान थी और न ही उसका किसी से कोई विवाद था। वह पूरी तरह सामान्य थी और जिस परिस्थिति में उसका शव मिला है, वह संदेहास्पद प्रतीत होता है। शव की स्थिति व घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए परिजन इसे एक सुनियोजित साजिश का परिणाम मान रहे हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की वास्तविक जानकारी मिल सके। कोतवाली पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल :
गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद से ही भय व तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि डारर्रा मुरुम खदान लंबे समय से खुली पड़ी है और वहाँ सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में वहां असामाजिक गतिविधियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कटनी पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि मृतिका को न्याय दिलाने हेतु हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed