कलेक्टर ने निवास, कलेक्ट्रेट एवं मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस झिंझरी पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य समारोह, विकास झांकियां और देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कलेक्टर ने निवास, कलेक्ट्रेट एवं मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
झिंझरी पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य समारोह, विकास झांकियां और देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कटनी।। गणतंत्र दिवस अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पर्व
26 जनवरी केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक मर्यादाओं और जनसत्ता की सर्वोच्चता का प्रतीक है। यही वह दिन है जब देश ने स्वयं को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया।
आज जब हम आज़ादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं, तब गणतंत्र दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का निर्वहन भी उतना ही आवश्यक है। संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी है, पर साथ ही देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का दायित्व भी सौंपा है।
राष्ट्र का 77वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में उत्साह, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ गरिमामय वातावरण में मनाया गया। गणतंत्र दिवस की शुरुआत कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा प्रातः 7.45 बजे निज निवास पर ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात प्रातः 8.15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उईके, प्रदीप मिश्रा, ज्योति लिल्हारे, जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कार्यरत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
झिंझरी पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य समारोह
कलेक्टर ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह झिंझरी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर आशीष तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। कलेक्टर श्री तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने खुली सफेद जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत कलेक्टर ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया तथा राष्ट्रधुन बजाई गई। तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़कर शांति, एकता और प्रगति का संदेश दिया गया।

आकर्षक मार्च पास्ट और अनुशासित परेड
समारोह में विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल पुरुष एवं महिला, होमगार्ड, एनसीसी तथा विद्यालयों के प्लाटूनों द्वारा अनुशासित एवं प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर संध्या राजपूत ने किया, जबकि सेकंड इन कमांडर संजीव रावत रहे। मार्च पास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।
12 विभागों की विकास झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
मुख्य समारोह में राज्य शासन के 12 विभागों द्वारा शासन की योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित आकर्षक झांकियां निकाली गईं। इनमें कृषि कल्याण एवं कृषि विकास, जिला पंचायत, उद्योग विभाग, नगर निगम, वन विभाग, पुलिस विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण तथा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग शामिल रहे।
निर्णायक मंडल द्वारा जिला पंचायत की झांकी को प्रथम, नगर निगम को द्वितीय तथा कृषि विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
मुख्य समारोह में 9 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। एसीसी कैल्ड्रीज स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर, डीपीएस, वार्ड्सले इंग्लिश मीडियम स्कूल, नेचर्स स्कूल, एनकेजे स्कूल, समक्ष छात्रावास सीडब्ल्यूएसएन, प्रेमनगर एवं सांदीपनी विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल ने प्रथम, कन्या शिक्षा परिसर ने द्वितीय एवं एसीसी कैल्ड्रीज स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 शासकीय कर्मचारियों एवं 5 समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, लोक सेवा प्रबंधन, महिला एवं बाल विकास, कलेक्टर कार्यालय, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

गणमान्य जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
मुख्य समारोह में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, वन मंडलाधिकारी गर्वित गंगवार, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पीतांबर टोपनानी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कटनी जिले में गरिमामय आयोजन, अनुशासित परेड, विकास झांकियां और बच्चों की देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियां यह संदेश देती हैं कि लोकतंत्र केवल शासन प्रणाली नहीं, बल्कि जनभागीदारी से सशक्त होने वाली चेतना है। आइए, इस गणतंत्र दिवस पर हम संकल्प लें कि हम संविधान के मूल्यों को जीवन में उतारेंगे,राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखेंगे और एक सशक्त, समरस एवं विकसित भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।