विंध्य पुनर्निर्माण की संकल्पना बनें जन आंदोलन

गोहपारू। जनपद पंचायत गोहपारू के मुख्यालय मे विंध्य पुनर्निर्माण की संकल्पना के तत्वावधान में बुधवार को एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में एवं सभा की अध्यक्षता पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी (संतोष) व विशिष्ट अतिथि वी. पी. सिंह के द्वारा की गई। श्री त्रिपाठी द्वारा विंध्य के पुनर्निर्माण से होने वाले विकास एवं जन-जन को सहायोगी बनने के लिए प्रेरित किया, श्री त्रिपाठी द्वारा विंध्य क़े मध्य प्रदेश में विलय से हुए अवरूद्ध विकास को मुख्य धारा से जोडऩे व पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए सभी आम जन को एक आंदोलन खड़ा करने के आग्रह करते हुए इसे सतत जारी रखने का आह्वान किया साथ ही पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व. श्रीयुत श्रीनिवास द्वारा पूर्व में विंध्य पुनर्निर्माण का विधान सभा में पारित संकल्प का भी बृहद तरीके से सभा में प्रकाश डाला गया, तत्पश्चात सभा का समापन किया गया।