ड्यूटी से घर जा रहे आरक्षक की हुई तबीयत खराब,साथी पुलिस की मदद से भर्ती जिला चिकित्सा,मे*

गिरीश राठौड़
*ड्यूटी से घर जा रहे आरक्षक की हुई तबीयत खराब,साथी पुलिस की मदद से भर्ती जिला चिकित्सा,मे*
अनूपपुर/25/मई/पुलिस लाइन अनूपपुर में शनिवार की दोपहर अपनी ड्यूटी करने बाद शासकीय आवास स्थित अपने कमरे में जा रहे एक 28 वर्षीय आरक्षक की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर साथी पुलिस कर्मचारियों ने शासकीय वाहन से जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर भर्ती कराते हुए चिकित्सक से उपचार कराया जिससे कुछ घंटे बाद आरक्षक खतरे से बाहर होना बताया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन अनूपपुर में पदस्थ 28 वर्षीय आरक्षक इंद्रप्रताप बागड़ी जो शनिवार को पूर्व के दिन की तरह अपनी ड्यूटी करने बाद दोपहर पुलिस लाइन स्थित अपने शासकीय कमरे में जा रहा था इस दौरान तेज बुखार एवं अन्य तरह से गम्भीर कारणो से बेहोश हो गया जिसे रक्षित निरीक्षक के शासकीय वाहन से आरक्षक योगेंद्र शर्मा,अविनाश लोधी,मो,कलीम द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर भर्ती कराया गया इस दौरान डॉक्टर एम,पी,माझी ने आरक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्त तरह के परीक्षण तत्काल कराते हुए उपचार प्रारंभ किया जिससे कुछ घंटे बाद से आरक्षक की हालत खतरे से बाहर होना बताया गया है जो उपचार रत जिला चिकित्सालय में भर्ती है।