निगमाध्यक्ष नें किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण, गुणवत्ता पूर्वक निर्माण के साथ समय-सीमा में कार्य कों पूर्ण करने दिए निर्देश
निगमाध्यक्ष नें किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण, गुणवत्ता पूर्वक निर्माण के साथ समय-सीमा में कार्य कों पूर्ण करने दिए निर्देश
कटनी ॥ विकास कार्यो की श्रृंखला में हनुमान मंदिर चाका से प्रियदर्शिनी बस स्टैंड तक नगर पालिक निगम कटनी द्वारा बनाई जा रही डमालीकरण सडक के निर्माण कार्य का निरीक्षण निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें निगम कें पार्षदों के साथ किया । निरीक्षण के दौरान स्थल पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के उपयंत्री एवं ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक निर्माण के साथ समय-सीमा में कार्य कों पूर्ण करने के निर्देश दिए । निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने तकनीकी अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त मार्ग नगर का प्रमुख मार्ग है। कार्य मौजूद रहकर अपनी निगरानी में कराएं। वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें। श्री पाठक द्वारा ठेकेदार को भी आदेशित किया है कि उक्त मार्ग का निर्माण समय-सीमा में व गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान राजेश भास्कर,ओम प्रकाश बल्ली सोनी पार्षद , समाजसेवी राजू शर्मा के साथ नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही ॥