निगम निगम प्रांगण में अचानक पहुंची एम्ब्यूलेंस देख रुके निगमाध्यक्ष, स्ट्रेचर पर लेटी महिला से ली उनकी समस्या की जानकारी स्वंय कराया निराकरण

निगम निगम प्रांगण में अचानक पहुंची एम्ब्यूलेंस देख रुके निगमाध्यक्ष, स्ट्रेचर पर लेटी महिला से ली उनकी समस्या की जानकारी स्वंय कराया निराकरण
कटनी ॥ निगमाध्यक्ष गत मंगलवार को जैसे ही अपने निगम कार्यालय पहुंचे उसी दौरान नगर निगम प्रांगण में अचानक पहुंची एम्ब्यूलेंस देखकर हैरान हो गए । निगमाध्यक्ष नें तत्काल अपनी गाड़ी से उतरकर मानवीयता का परिचय देते हुए एम्ब्यूलेंस के अन्दर स्ट्रेचर पर लेटी महिला से उनकी समस्या की जानकारी लेकर स्वंय ही महिला की समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों के पास पहुंच समस्या का निराकरण कराते हुए महिला के परिजनों को राहत दिलाई। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर निगमाध्यक्ष ने भट्टा मोहल्ला निवासी महिला को एम्ब्यूलेंस में स्ट्रेचर पर लेटा देखा तो महिला से मिलने एम्ब्यूलेंस रूकवाकर उनके पास पहुंचकर उनकी समस्या के संबंध में बात की तो महिला नें निगमाध्यक्ष मनीष पाठक को अवगत कराते हुए बताया की कमर की हड्डी टूट जाने के कारण चलना बंद है खडी भी नहीं हो सकती स्ट्रेचर का उपयोग करना पडता है। आधार कार्ड में संशोधन कराना है किन्तु आधार केन्द्र के कर्मचारियों से सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिससे समग्र आई.डी में सुधार,इ.के.वाय.सी एवं आयुष्मान कार्ड बानाए जाने की कार्यवाही नही हो पा रही है । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक महिला के पति कौशल पंजाबी के साथ नगर निगम स्थित आधार केंद्र पहुंचकर वहां के कर्मचारी आलोक नामदेव से महिला का आधार में संशोधन संबंधित कार्य प्राथमिकता से करनें की बात कही इसके उपरांत श्रीमती अर्चना पंजाबी को एम्ब्यूलेंस से स्ट्रेचर पर ही आधार केन्द्र तक ला कर आधार केन्द्र में स्वयं उपस्थित रहकर अपनें समक्ष महिला के आधार में सुधार से संबंधित कार्यवाही पूर्ण कराई । निगमाध्यक्ष श्री पाठक नें महिला के पति से चर्चा करतें हुए कहा कि आधार में सुधार होने के उपरांत समग्र आई.डी में ई.के.वाय.सी आसानी से हो जावेगी साथ ही इनका अयुषमान कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही भी शीघ्र की जा सकेगी,आयुष्मान कार्ड से गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध हो सकेगा । निगमाध्यक्ष श्री पाठक नें आधार केन्द्र के कर्मचारी से चर्चा करते हुए कहा कि,शहर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से गंभीर रुप से बीमार एवं दिव्यांग व्यक्ति भी आधार पंजीयन एवं सुधार कार्य हेतु लाईन में न लगाया जावे इनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें । महिला के परिजनों नें निगमाध्यक्ष श्री पाठक को धन्यवाद दिया ।